Ayodhya

Apr 21 2024, 17:17

छात्र-छात्राओं को मिलेगा कौशल प्रशिक्षण का मौका,कृषि विवि व कृषि विद्यापीठ परभणी महाराष्ट्र के बीच एमओयू

कुमारगंज अयोध्या ।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौ‌द्योगिक विश्वविद्यालय व बसंत राव नायक मराठवाडा कृषि विद्यापीठ परभणी महाराष्ट्र के बीच एक एमओयू हुआ।

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौ‌द्योगिक विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह व मराठवाडा कृषि वि‌द्यापीठ परभणी महाराष्ट्र की ओर से कुलपति डा. इंद्रमणी मिश्र ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया। दोनों विश्ववि‌द्यालयों के बीच हुए समझौता ज्ञापन में कृषि वानिकी, पशुपालन तथा मौसम विज्ञान के क्षेत्र में संयुक्त रूप से कार्य करने के लिए सहमति जताई गई।

इस समझौते से छात्र-छात्राओं के साथ-साथ किसानों तक इसका लाभ पहुंचेगा। छात्र-छात्राओं को व्यवसायिक शिक्षा के प्रति उन्मुखीकरण एवं विभिन्न कौशल प्रशिक्षण का मौका मिलेगा। छात्र-छात्राओं के लिए नई शिक्षा नीति से जोडने एवं बच्चों की बौ‌द्धिक क्षमता का विकास होगा। वहीं दूसरी तरफ कृषि विश्वविद्यालय शोध कार्यों में मदद के साथ-साथ शिक्षण गतिविधियों के विकास एवं मूल्यांकन तकनीक विकसित करने में इस शिक्षण संस्थान का सहयोग करेगा। दोनों पक्ष एक दूसरे के भौतिक एवं मानवीय संसाधनों का उपयोग कर छात्र-छात्राओ के हित में कार्य करेंगे। इस मौके पर निदेशक शोध डा. ए. के गंगवार, उपनिदेशक शोध डा. शंभू प्रसाद, कुलसचिव डॉ. पीएस प्रमाणिक, कुलपति के सचिव डा. जसवत सिंह, कृषि अधिष्ठाता डा. प्रतिभा सिंह, वानिकी अधिष्ठाता डा. संजय पाठक, मत्सियकी अधिष्ठाता डा. सी.पी सिंह, मौसम वैज्ञानिक डा. सीताराम मिश्रा मौजूद रहे।

Ayodhya

Apr 21 2024, 17:15

समाजसेवी ने माँ की पुण्यतिथि पर लगवाया नलकूप

सोहावल अयोध्या।सामाजिक सेवाभाव संस्थान के अध्यक्ष शुभम् रूद्र जी की पूज्यनीया माता स्मृतिशेष श्रीमती मीना कसौधन जी की तृतीय पुण्यतिथि पर समदा पर्यटन स्थल पर एक नल लगवाया गया।

जिससे इस भीषण गर्मी और धूप से आगंतुकों, आस-पास के दुकानदारों और पर्यटकों को स्वच्छ और शीतल जल प्राप्त हो सके। इस अत्यंत अनुकरणीय कार्य से अर्जित होने वाले पुण्यों का समस्त प्रतिफल सामाजिक सेवा भाव संस्थान अध्यक्ष जी की स्वर्गीय माता जी को प्राप्त हो, ऐसी आशा और भगवान से प्रार्थना की गई, तथा उनकी चित्र पर पुष्प अर्पित कर गणमान्य सदस्यों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी |

Ayodhya

Apr 21 2024, 17:13

प्रगतिशील किसान के घर की बेटी ने किया नाम रोशन

सोहावल अयोध्या‌।सोहावल छेत्र के भरथुपुर गांव निवासी प्रगतिशील किसान केदारनाथ मौर्य के स्व भाई त्रिलोकी नाथ मौर्य की होनहार बेटी दीपा मौर्या ने हाई स्कूल में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय छेत्र , अपने माता पिता और परिवार का सम्मान बढ़ाया है।

इस अवसर पर दीपा मौर्या ने बताया कि वह बहुत खुश है । उसने बताया कि उसका सपना मेडिकल की पढ़ाई करने का है । इस अवसर पर प्रगतिशील किसान केदारनाथ मौर्य ने होनहार बेटी दीपा मौर्या को मिठाई खिला करके शुभकामनाएं दी हैं ।

इस अवसर पर अन्य कई लोगो की भी मौजूदगी रही ।

Ayodhya

Apr 21 2024, 17:12

सोहावल में भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह की मौजूदगी में हुई बैठक

सोहावल अयोध्या।सोहावल चौराहा स्थित भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष संजीव सिंह की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई । इस अवसर पर चर्चा हुई कि डोर टू डोर कैम्पेनिंग करेंगे कार्यकर्ता व नेता ।

जिसमे भाजपा सांसद एवं प्रत्याशी लल्लू सिंह को तीसरी बार सांसद बनाने की अपील करेंगे । इस दौरान जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने जीत का मंत्र दिया । इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता रवि कुमार,मण्डल अध्यक्ष अरुण तिवारी,जिलाउपाध्यक्ष खुन्नू पाण्डेय,धर्मेन्द्र सिंह,जगदम्बा मिश्रा,राजू सिंह,अनिल सिंह आदि मौजूद रहे ।

Ayodhya

Apr 21 2024, 17:11

सपा के पूर्व ब्लाक प्रमुख भाजपा में हुए शामिल

अयोध्या।जनपद में समाजवादी पार्टी को लगा झटका । बताया जाता है कि पूरा बाजार के पूर्व ब्लाक प्रमुख हृदय राम यादव व कोरी समाज के जिला अध्यक्ष चौधरी राम प्रसाद कोरी अपने काफ़ी संख्या में साथियों के साथ भाजपा में।शामिल हुए ।

इस अवसर पर सिविल लाइन स्थित भाजपा कार्यालय में उम्मीदवार व सांसद लल्लू सिंह ने सभी लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई । इस अवसर पर सभी शामिल नेता भाजपा का नीतियों पर भरोसा करते हुए लल्लू सिंह के पक्ष में प्रचार करेंगे ।

Ayodhya

Apr 21 2024, 17:10

कांग्रेस नेता राम सागर रावत की माता के निधन पर जताया शोक


अयोध्या।अयोध्या जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष राम सागर रावत की 85 वर्षीय माता आशा देवी का निधन हो गया । इस अवसर पर पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ निर्मल खत्री ने गहरा शोक व्यक्त किया ।

कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन हुआ। शोक सभा मे प्रमुख रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ,महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल, जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम, पीसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा, राम अवध पासी, पूर्व कार्यवाहक जिला अध्यक्ष शिवपूजन पांडे, कर्म राज यादव ,बृजेश रावत, राजेंद्र रावत, जितेंद्र पांडे, वसंत मिश्रा, राम नरेश मौर्या आदि उपस्थित रहे ।

Ayodhya

Apr 21 2024, 17:09

वर्तमान में टेक्नोलाॅजी का सदुपयोग जरूरीः सीईओ अनुराग गुप्ता

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के भौतिक एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग में शनिवार को अपराह्न विद्यार्थियों के लिए ‘वर्तमान में टेक्नोलाॅजी की उपयोगिता’ विषय पर व्याख्यान का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता स्टैंब्रो टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड एवं टेवाटरॉन टेक्नोलाॅजी प्राइवेट लिमिटेड नोएडा के सीईओ व संस्थापक अनुराग गुप्ता रहे।

उन्होंने वर्तमान टेक्नोलाॅजी की उपयोगिता एवं प्रासंगिकता पर चर्चा करते हुए कहा कि टेक्नोलाॅजी की बदौलत संचार क्षेत्र का काफी विस्तार हुआ है। इनका सदुपयोग करके व्यक्ति महत्वपूर्ण उपलब्धियों को हासिल कर सकता है। कार्यक्रम में अनुराग ने विद्यार्थियों से चिंता जताई कि टेक्नोलाॅजी हमारे युवाओं के दिमाग को दूषित कर रही है। इसके लिए इन्हें समय पर टेक्नोलाॅजी के प्रति जागरूक होना होगा।

उन्होंने बताया कि आज के परिवेश में टेक्नोलाॅजी एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गई है। सभी को इनकी बारीकियों से परिचित होना होगा। इससे विद्यार्थी देश के विकास में अहम भूमिका निभा सकते है। कार्यक्रम में सीईओ ने कहा कि छोटे-छोटे सकारात्मक बदलाव सफलता की सीढ़ी पर आसानी से पहुॅचा सकते है।

इसके अतिरिक्त उन्होंने छात्रों को कॅरियर के टिप्स दिए।

कार्यक्रम में भौतिक एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग के वरिष्ठ आचार्य के0 के0 वर्मा ने टेक्नोलाॅजी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज समय में टेक्नोलाॅजी सभी के जीवन की अनिवार्यता हो गई है। सभी को इसके एप्लीकेशन जानना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से सफल जीवन जीने के लिए सकारात्मक विचारों को आत्मसात करना जरूरी बताया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो0 गंगाराम मिश्र ने की। उन्होंने बताया कि टेक्नोलाॅजी का सही उपयोग करके ज्ञान के विकास में वृद्धि कर सकते है। कार्यक्रम का शुभारम्भ माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्रम भेटकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 सचिन सिंह द्वारा किया गया।

इस अवसर डॉ0 अनिल कुमार, डॉ0 सिंधु सिंह, डॉ0 अश्विनी कुमार, डॉ0 ज्ञानेश्वर गुप्ता, डॉ0 संदीप पांडे सहित विभाग के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Ayodhya

Apr 20 2024, 20:06

*तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में बच्चों को सिखाए जाएंगे आत्मरक्षा के गुण*

अयोध्या- बालक बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुण सिखाने के तीन दिवसीय कैंप लगाया गया। श्यामा देवी मानव सेवा संस्थान द्वारा राणी सती मंदिर मसौधा में कैंप का उद्घाटन कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में बालक व बालिकाओं सहित स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर संस्था के अध्यक्ष हरिओम ने कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष का मार्ल्यापर्ण व अंगवस्त्र पहना कर स्वागत किया । प्रशिक्षण कैंप में प्रशिक्षक नेहा रंजन द्वारा बच्चों को आत्मरक्षा के लिए जुडो कराटे जैसी ट्रेनिंग दी जाएगी।कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों को आत्मरक्षा के गुण के साथ एक महत्वपूर्ण सबक देता है, वह है अनुशासन और जिम्मेदारी। बच्चे समाज का भविष्य है। बच्चों को आत्म-अनुशासित व अपने कार्यों के प्रति जिम्मेदार बनाना चाहिए। इस प्रकार के आयोजनों बच्चों में आत्मविश्वास, आत्म-अनुशासन और आत्म-सम्मान के साथ-साथ दूसरों के प्रति सम्मान विकसित होता है।

श्यामा देवी मानव सेवा संस्थान की प्रबंधक उर्मिला सिंह ने कहा कि आत्मरक्षा एक बुनियादी अधिकार है जो बच्चों सहित सभी के लिए सुलभ होना चाहिए। आज के समाज में बच्चों को आत्मरक्षा सिखाना एक ऐसी चीज़ है जिसे हम अक्सर नज़रअंदाज कर देते हैं, लेकिन यह अत्यंत महत्वपूर्ण है। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आवश्यकता होने पर हमारे बच्चे अपना बचाव कर सकें। जिसको लेकर बच्चों को आत्मरक्षा के गुण सिखाने के लिए तीन दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया है।भाजपा मोर्चा की पूर्व नगर अध्यक्ष रीना द्विवेदी ने कहा कि आत्मरक्षा न केवल बच्चों को शारीरिक हमलों के खिलाफ खुद का बचाव करने का गुण सिखाता है बल्कि यह रोजमर्रा की जिंदगी में उनके लिए विभिन्न लाभ भी जगाती है।इस दौरान शशि रानी शर्मा, एकता भटनागर, शांति गुप्ता, रूबी रावत, सोनाली गौड़, शांती शर्मा, आशा देवी सहित बड़ी संख्या में बच्चे व स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

Ayodhya

Apr 20 2024, 20:04

*गंगा राम मेमोरियल स्वीप क्रिकेट टूर्नामेंट का मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज ने किया शुभारंभ*

अयोध्या- मतदान करना देशभक्ति का अभिवादन करना है यह दिखाता है कि आप अपने देश के निर्माण में सहयोग कर रहे हैं। यह बातें तहसील प्रशासन व लायंस क्लब द्वारा आयोजित गंगा राम मेमोरियल स्वीप क्रिकेट टूर्नामेंट में मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज ने कही। स्वीप आइकॉन डॉ. निहाल रज़ा के निर्देशन में क्रिकेट की पिच से मतदान करने का संदेश लोगों को पहुँचाया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ में मुख्य विकास अधिकारी श्री ऋषिराज व एसडीएम अंशिका दीक्षित ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया।

प्रतियोगिता में होप फ़ाउडेशन इलेवन व विश्वास वॉरियर्स की टीम ने प्रतिभाग किया। एसडीएम अंशिका दीक्षित ने टॉस उछाला। टॉस जीतकर होप फ़ाउडेशन इलेवन ने गेंदबाज़ी की। विश्वास वारियर्स की टीम ने 12 ओवर में 107 रन लक्ष्य दिया। जिसे होप फ़ाउडेशन इलेवन ने 2 ओवर पहले ही हासिल कर लिया। मो. अनस मैन ऑफ द मैच रहे। सीडीओ ऋषिराज व एसडीएम अंशिका दीक्षित ने होप फ़ाउडेशन इलेवन के कप्तान मुजफ्फर अली को ट्रॉफी विजेता व विश्वास वॉरियर्स के कप्तान आशीर्वाद गुप्ता तो उप विजेता की ट्रॉफी सौपीं। कमेंट्री लखनऊ से आए उद्घोषक अशोक कुमार भोला ने की। अंपायरिंग क्रीड़ा शिक्षक अजय सिंह ने की। प्रतियोगिता को देखने हजारों की संख्या में लोग पहुँचे। स्वीप क्रिकेट टूर्नामेंट में तहसील दार राजेश वर्मा, नायब तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव, बीडीओ अखिलेश गुप्ता, कोतवाल देवेंद्र सिंह, एचईसी प्रिंसिपल रमाप्रिया शरण सिंह, प्रवक्ता आशीष शर्मा, लायन अनिल खरे, प्रायोजक लायन अतुल वर्मा अख़्तियारपुर, प्रवीण निगम, नीरज द्रिवेदी, ओपी शर्मा, इमरान हमज़ा, राजेश बंसल, रघुकुल अग्रवाल, अध्यापक असित सिंह, कमेश मनी पाठक, हुमा निहाल आदि उपस्थित रहे। क्रीड़ा स्थल पर विशाल स्वीप बैलून भी लगाया गया।

डिस्ट्रिक्ट स्वीप आइकॉन डॉ. निहाल रज़ा द्वारा निर्मित कुम्हार मैस्कॉट को मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज ने जिले के स्वीप कार्यक्रम का आधिकारिक मैस्कॉट घोषित किया।

अब स्वीप कार्यक्रमों के प्रचार में इस मैस्कॉट का आधिकारिक रूप से प्रयोग होगा। डिस्ट्रिक्ट स्वीप आइकॉन निहाल रज़ा ने कुम्हार को मैस्कॉट बनाने का कारण बताया कि जिस प्रकार कुम्हार मिट्टी को वांछित रूप में बनाते है उसी प्रकार वोटर अपने लीडर का चयन करके देश के भविष्य को आकार देते है। ये तुलना सभी जीवन के लोगों से मेल खाती है। स्थानीय समुदाय के साथ मजबूत संबंध भी स्थापित करता है, स्वीप के संदेश को दूर तक पहुंचाने समझने योग्य बनाती है।हिन्दू इंटर कॉलेज व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ने बच्चों ने मतदाता जागरूकता को लेकर अपने हाथ से चिट्टियां लिखीं थी। ये चिट्ठियां उनके पड़ोस में रहने वाले मतदाताओं को संबोधित किया था। चिट्ठीयों में मतदान को लोकतंत्र का पर्व बताते हुए इसमें पूरे उत्साह से प्रतिभाग करने की अपील की गई है। बच्चों की इस अनूठी पहल की मुख्य विकास अधिकारी श्री ऋषिराज ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। बच्चों को पुरुष्कृत भी किया।

Ayodhya

Apr 20 2024, 20:03

जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने दिया आवश्यक निर्देश

अयोध्या- जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि भारतीय मौसम विभाग द्वारा गर्मी के मौसम में सामान्य से उच्च तापमान होने की संभावना के कारण लू का तेज और लम्बा दौर, खासकर अप्रैल और जून 2024 के बीच रहने का पूर्वानुमान किया गया है। उन्होंने बताया कि ग्रीष्म ऋतु में भीषण गर्मी/लू/हीट वेव के कारण नागरिक/मतदाताओं को स्वास्थ्य जनित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आवश्यक है कि इनसे बचते हुए अधिकाधिक संख्या में मतदेय स्थलों पर पहुंचकर मतदान करने के लिए मतदान दलों एवं मतदाताओं के मध्य हीट वेव से बचाव हेतु सावधानियों के बारे में जागरूकता सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने बताया कि माननीय आयोग द्वारा जनपद की विधान सभा अयोध्या,मिल्कीपुर,बीकापुर व रुदौली में मतदान दिवस 20 मई, 2024 व गोसाईगंज में 25 मई 2024 तय किए गए हैं। इन दिवसों पर भीषण गर्मी की सम्भावना है। पोलिंग पार्टी प्रस्थान एवं मतदान दिवसों पर सभी मतदान कार्मिक हल्के सूती वस्त्रों का प्रयोग करें एव अपने साथ तेज धूप से बचाव हेतु छाता एवं सर को ढकने के लिए सफेद सूती गमछा या अन्य कोई कपड़ा रखें। पैरों में आरामदायक जूते या चप्पल पहनें। अपने साथ पीने योग्य शीतल जल का बोतल रखें, समय-समय पर आवश्यकतानुसार सादा जल, नींबू पानी या ओ0आर0एस0 का प्रयोग कर अपने आपको तरो ताजा रखें। तेज धूप से बचने हेतु अन्य protective care  जैसे टोपी, हैट, काला चश्मा, छाता आदि का प्रयोग करें। अत्याधिक चाय, कॉफी या कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक का सेवन न करें, इससे शरीर में पानी की मात्रा कम होने की संभावना रहती है। बासी भोजन से बचें, हल्के एवं ताजे बने भोजन लें।

प्रत्येक मतदान दल को First-aid किट प्रदान की जाएगी, आवश्यकतानुसार उसमें उपलब्ध ओ0आर0एस0 मतदान दल के कर्मियों अथवा जरूरतमंद मतदाताओं को मानक के अनुसार जल में घोलकर पिला दें। प्रत्येक मतदेय स्थल पर छाया की व्यवस्था करा दें तथा वहां पर्याप्त संख्या में कुर्सी, दरी आदि रखवा दें ताकि तेज धूप से बचने के लिए मतदाता अपनी बारी आने तक छाया में इंतजार कर सकें। छाया की व्यवस्था इस प्रकार करें कि मतदेय स्थलों के ठीक सामने लगने वाली कतार छाया में ही स्थित हो। उन्होंने बताया कि बुजुर्गों, महिलाओं जिनके साथ छोटे बच्चे हों तथा निःशक्त व्यक्तियों के लिए मतदान में प्राथमिकता दी जाए ताकि उन्हें भीषण गर्मी में अधिक देर तक अपने घर के बाहर न रहना पड़े। ऐसे मतदाताओं के लिए प्रत्येक 4-5 मतदाताओं के उपरान्त कुर्सी की व्यवस्था भी कतार के बगल में रखी जाए ताकि उन्हें अधिक असुविधा का सामना न करना पड़े। मतदान केन्द्र पर हर हाल में पेयजल की उपलब्धता रहे, यथासंभव कतारबद्ध वरिष्ठ नागरिकों, निःशक्तजनों आदि के लिए स्वयंसेवियों के माध्यम से लगातार पानी पिलाने की व्यवस्था भी की जाए। स्वयसेवी के रूप में किसी राजनैतिक व्यक्ति/कार्यकर्ता/उम्मीदवार से संबद्ध व्यक्ति को कदापि अनुमन्य न किया जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाताओं से अपेक्षा है कि मतदान दिवस को सुबह तेज धूप निकलने से पहले अधिक सख्या में मतदेय स्थलों पर कतारबद्ध होकर मतदान करें। यदि किसी कारण से धूप के समय मतदान करना पड़ता है तो अपनी सुरक्षा के लिए सर को ढकने हेतु सूती गमछा/वस्त्र तथा छाते का प्रयोग करें। पीने का पानी आवश्यकतानुसार साथ रख सकते हैं। जरूरत होने पर मतदान दल के पास उपलब्ध ओ0आर0एस0 का घोल बनाकर पीने से तुरन्त राहत प्राप्त कर सकते हैं। हीट स्ट्रोक के सम्बन्ध में डूज एण्ड डोंट का हैण्ड बिल तैयार कराकर सभी मतदान कार्मिकों को उपलब्ध करा दिया जाए। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ एक पैरा मेडिकल स्टाफ भी रखने का प्रयास किया जाए जो आवश्यक दवायें साथ रखे। मतदान के लिए मतदेय स्थल पर आते समय अपनी मतदाता पर्ची, फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र अथवा अन्य वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान पत्र अवश्य साथ में लाएं। इससे मतदान की प्रक्रिया शीघ्रता से सम्पन्न हो जाएगी।